वाराणसी: लॉकडाउन के चौथे दिन बेघरों और गरीबों की सुध, भोजन व रहने का इंतज़ाम हुआ

वाराणसी: लॉकडाउन के चौथे दिन बेघरों और गरीबों की सुध, भोजन व रहने का इंतज़ाम हुआ


वाराणसी में लॉकडाउन के चौथे दिन अधिकारियों ने गरीबों और बेघर लोगों की सुध ली। जगह जगह सड़कों पर पड़े लोगों को भोजन के पैकेट बांटे गए। उनके रहने का इंतजाम भी कराया गया। कमिश्नर, डीएम, एसएसपी ने कई इलाकों में लोगों को खुद अपने हाथों से भोजन के पैकेट दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीएम और पुलिस के लोगों ने यह काम किया। काफी संख्या में लोगों को सेल्टर होम और धर्मशालाओं में शरण दिलाई गई। दशाश्वमेध पर रहने वाले भिक्षुकों को बस से रेलवे के वेटिंग हाल और दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया गया है।


दिहाड़ी मजदूरों, निराश्रितों को रैन बसेरों में शिफ्ट किया गया। 116 मजदूरों को गोवर्धन धाम में, चार मजदूरों को अलईपुर स्थित शेल्टर होम, दो लोगों को गोलगड्डा स्थित शेल्टर होम, दो को राजघाट स्थित शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया। टाउनहॉल में 16, कोतवाली स्थित सफाई चौकी के पास बने शेल्टर होम में 10, नेहरू मार्केट शेल्टर होम में 45, परमानंदपुर स्थित शेल्टर होम में 50 लोगों को भेजा गया।











वरुणापार जोन में  माल रोड शेल्टर होम में 19, सिकरौल में 32 पुरुषों के साथ पांच महिलाएं और चार बच्चे भी शामिल हैं। भेलूपुर जोन में ललिता सिनेमा हॉल में 34, घसियारी टोला स्थित शेल्टर होम में छह लोगों शिफ्ट किया गया है। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कहा कि इन शेल्टर होम में ठहरे लोगों के भोजन और पानी की व्यवस्था जिला प्रशासन के माध्यम से की जा रही है। शेल्टर होम में तैनात सुपरवाइजर सुविधाओं का ख्याल रखेंगे। 


2000 लोगों के लिए तैयार हुआ फूड पैकेट
जिला प्रशासन ने फुटपाथ, शेल्टर होम, आश्रम, धर्मशाला आदि स्थानों पर फूड पैकेट पहुंचाने की भी व्यवस्था शुरू कर दी है। एडीएम आपूर्ति ने बताया कि  50 लोग और संस्थाओं के माध्यम से 2000 लोगों में भोजन का पैकेट बांटा जा रहा है। यह सेवा दिन व रात दो अलग-अलग समय पर चल रही है।


पुलिस के पीआरवी वाहन भी पहुंचा रहे पैकेट 
एसएसपी के निर्देश पर निराश्रित और असहाय लोगों तक पीआरवी से फूड पैकेट पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए अलग से 10 वाहनों का प्रबंध किया गया है। साथ ही एसएसपी ने निर्देश दिया है कि हर थानाध्यक्ष थानावार यह व्यवस्था शुरू करे।














  •  

  •  

  •  

  •