मऊ में बोर्ड परीक्षा के दौरान फिर मिली अनियमितता, केन्द्र व्यवस्थापकों सहित 11 पर केस
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल गणित की परीक्षा के दौरान मंगलवार की सुबह फिर बड़े पैमाने पर अनियमितता पाई गई। जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने एक दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान शान्तानन्द स्वतंत्र भारत इण्टर कॉलेज अमिला, रामलगन इण्टर कॉलेज अमिला एवं केदार नाथ इण्टर कॉलेज टेघना में व्यापक स्तर पर अनियमितता पाये जाने पर केन्द्र के स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने केंद्र व्यवस्स्थापक समेत 11 कक्ष निरीक्षकों पर मुकदमा दर्ज किया। उधर, तीन छात्रों पर भी कार्रवाई की गई। सभी आरोपितों को पूरे दिन कोतवाली में रखा गया और शाम को मुचलके पर छोड़ दिया गया। जिलाधिकारी की कार्रवाई से केन्द्र व्यावस्थापकों में हड़कम्प मची रही।
हाईस्कूल गणित की परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने शान्तानन्द स्वतंत्र भारत इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्र व्यवस्थापक सुशील कुमार राय तथा कक्ष निरीक्षक अजय प्रकाश यादव, आशीष कुमार राय तथा इजेन्द्र कुमार सिंह को परीक्षा के दौरान अनियमितता बरतने पर केन्द्र पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट को मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई का आदेश दिया। डीएम के आदेश व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर कोतवाली में उ.प्र. सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
रामलगन इण्टर कॉलेज अमिला में भी अनियमितता मिलने पर केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक शोराब आलम, दीनकर यादव, गोविन्दा कुमार व हरेन्द्र सिंह के खिलाफ केन्द्र के स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने मुकदमा दर्ज करा दिया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान केदारनाथ इण्टर कॉलेज टेंघना के लिपिक संतोष राय के पास मोबाइल पाये जाने पर उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गयी। इस दौरान परीक्षार्थी धीरज विश्वकर्मा, आकाश राय एवं भीम यादव के विरूद्ध भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गयी। परीक्षा के दौरान अनियमितता के सभी आरोपितों को पूरे दिन कोतवाली में रखा गया तथा सभी को शाम को मुचलके पर छोड़ दिया गया।