शर्मनाकः पुरुष टीचर के सामने 12वीं की छात्रा के कपड़े उतारकर तलाशी, पुलिस ने भी किया शर्मसार

 


शर्मनाकः पुरुष टीचर के सामने 12वीं की छात्रा के कपड़े उतारकर तलाशी, पुलिस ने भी किया शर्मसार


 


आजमगढ़ में अतरौलिया थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में चोरी के आरोप में इंटर की छात्रा के कपड़े उतारकर तलाशी ली गई। जिस समय महिला टीचर तलाशी ले रही थी वहां पुरुष टीचर भी मौजूद था। छात्रा को सभी के सामने पीटा भी गया। इतना ही नहीं बेटी के साथ हुई शर्मनाक घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने मां थाने पहुंची तो पुलिस ने भी शर्मसार किया। तहरीर लेकर तत्काल कार्रवाई करने की बजाय दोनों पक्षों के बीच जबरिया समझौता करा दिया।   


घटना 16 नवंबर की है। 12वीं की छात्रा रोज की तरह अपने स्कूल गई थी। वहां पांच सौ रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए तीन महिला टीचर और एक पुरुष टीचर ने छात्रा की पिटाई शुरू कर दी। पुरुष टीचर के सामने ही तीनों महिला टीचरों ने छात्रा के कपड़े उतारकर तलाशी ली। अपने ही गुरुजनों की इस हरकत से छात्रा इतनी ज्यादा डर गई कि बेहोश होकर गिर पड़ी। 


छात्रा के बेहोश होने पर स्कूल वालों ने उसकी मां को सूचना दी। स्कूल पहुंची मां ने पांच सौ रुपये जमाकर बेटी को घर ले गई। बेटी की हालत देख उससे रहा नहीं गया तो अगले ही दिन टीचरों की शिकायत करने थाने पहुंची। पुलिस ने तहरीर तो ले ली लेकिन मुकदमा दर्ज करने के बजाय बुधवार को थाने बुलाया। थाने पर स्कूल वालों को भी बुला लिया गया। आरोप है कि वहां जबरिया समझौता करा दिया गया। इस बारे में अतरौलिया थाना प्रभारी निरीक्षक हेमेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। समझौते के तहत स्कूल प्रबंधन ने छात्रा के साथ अपमानजनक व्यवहार के लिए दोषी दो शिक्षिकाओं को निष्कासित कर दिया है।