BHU: डाक्टर फिरोज के समर्थन में गहलोत, प्रियंका गांधी और मायावती का ट्वीट
बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के डॉ. फिरोज खान की नियुक्ति पर एक तरफ छात्रों का धरना चल रहा है तो दूसरी तरफ उनके समर्थन में देश के कई राष्ट्रीय नेता भी एक-एककर सामने आ रहे हैं। गुरुवार को फिरोज के समर्थन में राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और बसपा प्रमुख मायावती समेत कई राजनीतिक लोगों ने ट्वीट किया। विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना मदनमोहन मालवीय के पौत्र और बीएचयू के चांसलर न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय ने भी कहा कि फिरोज की नियुक्ति का विरोध गलत है। उन्होंने कहा कि महामना की व्यापक सोच थी। यदि वह आज जीवित होते तो निश्चित रूप से फिरोज की नियुक्ति का समर्थन करते।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं यूपी चीफ मिनिस्टर और डिप्टी सीएम के संपर्क में हूँ। बीएचयू में डॉ फिरोज खान द्वारा संस्कृत पढ़ाने को लेकर जो इश्यू बना हुआ है वह जल्द ही समाप्त किया जाना चाहिए, यूपी चीफ मिनिस्टर और डिप्टी सीएम को इस पर इंटरवीन करना चाहिए।मुस्लिम समुदाय का व्यक्ति संस्कृत में स्कॉलर बना है तो ऐसे में बीजेपी और आरएसएस सबको इसका स्वागत करना चाहिए था, हिन्दू समाज के लिए गर्व की बात होनी चाहिए थी। बनारस तो गंगा-जमुनी संस्कृति का ध्वजवाहक माना गया है। हमारे देश में हिन्दू भी जाने-माने शायर हुए हैं, जब एक-दूसरे के धर्म में इस प्रकार से रूचि रखते हैं, एक्सपर्टाइज करते हैं तो ऐसे में तो दायरा व्यापक हो जाता है, हम सर्वधर्म समभाव की बात करते हैं इससे हमारे समाज में सर्वधर्म का ताना-बाना मजबूत होता है और यह देशहित में है। उल्लेखनीय है कि डा. फिरोज राजस्थान के जयपुर के ही रहनेवाले हैं।